उत्तराखंड में जल प्रलय की वजह से
भारत-तिब्बत सीमा पर चाय की आखिरी दुकान के नाम से मशहूर दुकान भी बंद हो
गई है। दुकान के मालिक चंद्र सिंह के मुताबिक अगर हालात ऐसे ही रहे तो
भुखमरी की नौबत आ सकती है।
सीएनएन-आईबीएन
की संवाददाता श्रेया ढौंढियाल ने इस इलाके का जायजा लिया। भारत-तिबब्त
सीमा पर स्थित इस दुकान पर हर दिन पांच सौ से छह सौ सैलानी चाय की
चुस्कियों का लुत्फ उठाते थे लेकिन उत्तराखंड में आई तबाही के बाद से ये
दुकान वीरान पड़ी है।
गौरतलब
है कि 16 जून को उत्तराखंड के कई इलाकों में बादल फटने और चट्टान खिसकने
की घटनाओं के चलते भारी तबाही हुई। इसमें हजारों सैलानियों को अपनी जान
गंवानी पड़ी जबकि स्थानीय निवासियों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा है।
No comments:
Post a Comment