Wednesday, July 17, 2013

टेलीकॉम सेक्टर में 100% एफडीआई को मंजूरी


देश में विदेशी निवेश बढ़ाने के लिए सरकार ने टेलीकॉम सेक्टर में 100 प्रतिशत विदेशी निवेश को मंजूरी दे दी है। जानकारी के मुताबिक सरकार ने टेलीकॉम सेक्टर में 100 फीसदी विदेशी निवेश (एफडीआई) को मंजूरी दे दी है। फिलहाल टेलीकॉम सेक्टर में 74 फीसदी एफडीआई की मंजूरी है। सरकार ने कुल 20 में से 13 सेक्टरों में एफडीआई सीमा बढ़ाने को मंजूरी दी है। वहीं सरकार ने डिफेंस सेक्टर में शर्तों के साथ 49 फीसदी एफडीआई की मंजूरी दी है।
हालांकि सूत्रों का कहना है कि सरकार ने एविएशन सेक्टर में 74 फीसदी एफडीआई को मंजूरी नहीं दी है। वहीं गैस रिफाइनरीज, कमोडिटी एक्सचेंज और पावर ट्रेडिंग-स्टॉक एक्सचेंज में एफआईपीबी के जरिए एफडीआई को मंजूरी दी गई है।
देश में निवेश बढ़ाने के लिए सरकार पुरजोर कोशिश कर रही है। एफडीआई, इंफ्रा और पावर सेक्टर को लेकर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह काफी गंभीर नजर आ रहे हैं। इसी सिलसिले में आज 20 सेक्टर में एफडीआई की सीमा बढ़ाने के प्रस्ताव पर बैठक हुई। सरकार के इन कदमों का मकसद साफ है कि बिगड़े सेंटिमेंट सुधारे जाएं और खराब माहौल के बीच थोड़ी उम्मीद जगाई जाए।

No comments:

Post a Comment