Wednesday, December 19, 2012

सामूहिक बलात्कार मामले में शिंदे से मिले दिल्ली पुलिस आयुक्त सचिन के राज्यसभा नामांकन के खिलाफ PIL खारिज अमेरिकी गन लॉबी ने स्कूल गोलीबारी पर तोड़ी चुप्पी नेल्सन मंडेला के स्वास्थ्य में सुधार, चिकित्सक संतुष्ट संसद से सड़क तक गैंगरेप की गूंज, फांसी की मांग जब लालू यादव ने दिलाया मीरा कुमार को गुस्सा... बच्चे के लिए सामान्य जीवन चाहते हैं राजकुमार विलियम युक्रेन में ठंड से अब तक 37 लोगों की मौत जम्मू के नजदीक बस खाई में गिरी, 10 की मौत पदोन्नति में आरक्षण के मुद्दे पर भाजपा में मतभेद Image Loading अन्य फोटो सचिन के राज्यसभा नामांकन को चुनौती देने वाली याचिका खारिज


दिल्ली उच्च न्यायालय ने क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के राज्यसभा के लिए नामांकन को चुनौती देने वाली एक जनहित याचिका को बुधवार को खारिज कर दिया।
मुख्य न्यायधीश न्यायमूर्ति डी. मुरुगेसन व न्यायमूर्ति राजीव एंडलॉ की खंडपीठ ने दिल्ली के एक पूर्व विधायक रामगोपाल सिंह सिसौदिया द्वारा दायर याचिका खारिज कर दी। याचिका में कहा गया था कि तेंदुलकर के पास 'विशेष ज्ञान व व्यवहारिक अनुभव' नहीं है जबकि संविधान के 80वें अनुच्छेद के मुताबिक इस तरह के नामांकन के लिए ऐसा होना आवश्यक है। वैसे केंद्र सरकार ने न्यायालय को सूचित किया था कि तेंदुलकर का राज्यसभा के लिए नामांकन संवैधानिक प्रावधानों के मुताबिक हुआ है। सरकार द्वारा दाखिल किए गए हलफनामे में कहा गया है कि केवल चार श्रेणियों (साहित्य, विज्ञान, कला व सामाजिक सेवा) में ही 'विशेष ज्ञान व व्यवहारिक अनुभव' का होना आवश्यक नहीं है, इसमें खेल, शिक्षा, कानून, इतिहास, अकादमिक उपलब्धियों, अर्थशास्त्र, पत्रकारिता, संसदीय प्रक्रियाओं, लोक प्रशासन, कृषि, खेल (कुश्ती) या मानव उद्यम के ऐसे ही अन्य क्षेत्रों को भी शामिल किया गया है। सरकार ने 26 अप्रैल को तेंदुलकर को अभिनेत्री रेखा व उद्योगपति अनु आगा के साथ राज्यसभा के लिए नामांकित किया था।

No comments:

Post a Comment