Saturday, December 1, 2012

स्‍मृति स्‍थल पर हुआ गुजराल का अंतिम संस्‍कार

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल का आज शाम तीन बजे दिल्‍ली के स्‍मृति स्‍थल पर अंतिम संस्‍कार कर दिया गया। आज सुबह से ही उन्‍हें श्रद्धां‍‍जलि देने के लिए बड़े राजनीतिज्ञ आते रहे। उनके निधन पर भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी, मीरा कुमार, लालकृष्‍ण आडवाणी और भारत के राष्‍ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने शोक व्‍यक्‍त किया। प्रणव मुखर्जी ने कहा कि गुजराल के निधन से मैनें एक करीबी दोस्‍त खो दिया।गौरतलब है कि गुजराल 92 वर्ष के थे और लंबे समय से फेफड़ों के संक्रमण की बीमारी से जूझ रहे थे। उन्‍हें 19 नवंबर को गुड़गांव के मेंदांता सिटी अस्‍पताल में भर्ती करवाया गया था। उनके निधन के बाद सात दिन के राजकीय शोक की घो‍षणा की गई है। वह एक साफ सुथरी छवि के नेता थे।
उनकी मृत्‍यु से आहत देश की कई जानीमानी हस्तियों ने उनके निधन पर शोक जताया। उनका अंतिम संस्‍कार पूर्व निधारित जगह स्‍मृति स्‍थल पर किया गया। उनके अंतिम संस्‍कार के मौके पर देश के कई बड़े नेता मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment