चेन्नई में खेले गये पहले वनडे में
पाकिस्तान ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया। भारत ने पाकिस्तान को जीत के
लिए 227 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे पाकिस्तान 48वें ओवर में ही हासिल कर
लिया। हालांकि पाकिस्तान की भी शुरुआत खराब रही थी। ओपनर मोहम्मद हफीज
भुवनेश्वर के ओवर की पहली ही गेंद पर शून्य पर आउट हो गए। 10वें ओवर में
भुवनेश्वर ने अजहर को 9 रन के निजी स्कोर पर रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट
करा दिया। पहली जीत के साथ ही पाकिस्तान ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली
है। पाकिस्तान की ओर से जमशेद ने शानदार शतकीय पारी खेली।
धोनी
ने कहा कि उनके अनियमित गेंदबाज इस कठिन विकेट पर संघर्ष करते नजर आए और
टॉस हारना ठीक नहीं रहा। धोनी ने कहा कि मैं अपनी बल्लेबाजी से खुश हूं। इस
पिच में तेज गेंदबाजों के लिए काफी कुछ था और गेंदबाजों ने इस मौके के साथ
उचित न्याय भी किया। धोनी को ‘मैन ऑफ द मैच चुना’ गया।
भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने दो विकेट
लिए जबकि इशांत शर्मा, अशोक डिंडा को एक-एक विकेट मिला। भारत के अनियमित
गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए क्योंकि उन्होंने 10 ओवरों में 77 रन लुटाए।
भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने दो विकेट
लिए जबकि इशांत शर्मा, अशोक डिंडा को एक-एक विकेट मिला। भारत के अनियमित
गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए क्योंकि उन्होंने 10 ओवरों में 77 रन लुटाए।
इससे पहले भारत की शुरुआत बेहद खराब रही थी, ओपनिंग करने आए सहवाग 4 रन
बनाकर पवेलियन लौट गए। जबिक गंभीर भी 8 रन पर बोल्ड हो गए। विराट कोहली
शून्य पर और युवराज सिंह महज दो रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन धोनी ने अपने
करियर की सबसे अच्छी पारियों में से एक को अंजाम तक पहुंचाते हुए 125
गेंदों पर सात चौके और तीन छक्कों की मदद से शानदार 113 रनों की पारी खेली।
अश्विन ने भी 31 रनों की नाबाद पारी खेली।
No comments:
Post a Comment