कानपुर। हिंदुस्तान में अब हॉलीवुड
फिल्मों का चलन इस कदर बढ़ गया है कि उनको देख कर युवा क्राइम की नई इबारत
लिखने लगे हैं। ऐसी ही एक वारदात का खुलासा कानपुर पुलिस ने किया है जिसमें
बीटेक के दो छात्रों ने एक ऐसी बैंक डकैती डाली जैसी की हिंदुस्तान के
इतिहास में आज तक नहीं डाली गई।
इन
छात्रों ने बैंक में डकैती हॉलीवुड फिल्म ओसियन इलेवन की तर्ज पर डाली थी।
बताया जाता है कि इन छात्रों ने बैंक में डकैती डालने के लिए हाईटैक
उपकरणों का प्रयोग किया। डकैती डालने के बाद न सिर्फ इन्होंने लूट में
प्रयोग हुई मोटरकाइकिल को जला दिया बल्कि भागने के लिए साइकिल का भी प्रयोग
किया। अपने फिंगर प्रिंट्स छुपाने के लिए इन छात्रों ने उंगलियों पर टेप
लगा रखा था।
इस मामले का खुलासा करने के
लिए कानपुर की पुलिस ने 2 लाख से जादा मोबाइल फोनों को सर्विलांस पर लगाया
था। घटना में पकड़े गए अपराधियों के पास से लूट की रकम 23 लाख रुपए में से
19 लाख रुपए बरामद कर लिए हैं। फिलहाल इस खुलासे के बाद कानपुर पुलिस ने
चैन की सांस ली है। लेकिन पढ़े लिखे छात्रों द्वारा तकनीक का इस्तेमाल कर की
गई लूट की इस वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया था।
No comments:
Post a Comment