आयरलैंड सरकार ने घोषणा की है कि वह एक ऐसा
कानून बनाएगी जिसमें मां की जान को खतरा होने की स्थिति में गर्भपात का
प्रावधान होगा। सरकार ने कहा कि नए कानून में ऐसे नियम और प्रावधान होंगे
जिनमें महिला की जान को जोखिम होने पर गर्भपात का प्रावधान होगा। ऐसा कानून
बनने पर गर्भवती महिला को मदद मिलेगी।
सरकार
ने यह कदम एक भारतीय महिला सविता हलप्पानवर की मौत के बाद इस मुद्दे पर
कानूनी स्पष्टता लाने के लिए गठित विशेषज्ञो की एक रिपोर्ट के आधार पर
उठाया है। सविता की कुछ हफ्ते पहले आयरलैंड में मौत हो गई थी।
सविता के परिवार के अनुसार डॉक्टरों ने सविता की जान को खतरा होने के
बावजूद उसका गर्भपात करने से मना कर दिया था, जिससे उसको अपनी जान से हाथ
धोना पड़ा था।
No comments:
Post a Comment