2012 की सबसे आखिरी राजनीतिक लड़ाई में
बीजेपी और कांग्रेस दोनों के बीच मुकाबला 1-1 से टाई हो गया है। गुजरात
विधानसभा चुनाव में जहां नरेंद्र मोदी ने प्रचंड बहुमत के साथ वापसी कर
कांग्रेस को राज्य में उसकी हैसियत दिखा दी है तो कांग्रेस ने भी हिमाचल
प्रदेश की सत्ता छीनकर बीजेपी को बता दिया है कि उसे कमजोर समझने की भूल
कतई न की जाए।
गुजरात
विधानसभा चुनाव में जनता ने लगातार पांचवीं बार बीजेपी पर भरोसा जताया है।
मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए ये और भी बड़ी जीत है क्योंकि लगातार
तीसरी बार उन्हें राज्य की जनता के मुख्यमंत्री पद का तोहफा देकर 2014 में
उनके प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनने का अच्छा-खासा आधार तैयार कर दिया
है। गुजरात में पिछली बार बीजेपी ने 117 सीटों पर जीत हासिल की थी लेकिन इस
बार नरेंद्र मोदी उस आंकड़े से आगे निकल रहे हैं। बीजेपी राज्य में सरकार
बनाने के लिए जरूरी 92 सीटें अपने नाम कर चुकी है और वो तकरीबन 122 सीटें
जीतती दिख रही है। दूसरी ओर कांग्रेस यहां 54 जबकि अन्य छह सीटों के लिए
लड़ाई जारी रखे हैं।
हिमाचल प्रदेश में नतीजे बीजेपी की उम्मीद से पूरी तरह उलट हैं। राज्य में
बीजेपी की प्रेम कुमार धूमल सरकार को करारी हाल झेलनी पड़ी है। 68 सीटों
वाली विधानसभा में कांग्रेस 36 सीटें जीती तो बीजेपी के पास महज 26 सीट
रहीं। अन्य के खाते में यहां भी गुजरात की तरह छह सीटें रहीं। कुल मिलाकर
धूमल सरकार और बीजेपी को प्रदेश की जनता ने यहां सत्ता से बाहर का रास्ता
दिखा दिया।
No comments:
Post a Comment