Thursday, December 20, 2012

ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति ने 1,900 कैदियों को किया माफ

ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति मोनसेफ मारजोकी ने अपने अधिकार का इस्तेमाल करते हुए जेल में बंद 1,900 कैदियों को क्षमादान दे दिया है। इनमें 29 विदेशी कैदी भी शामिल हैं।
समाचार एजेंसी टीएपी ने राष्ट्रपति कार्यालय से मंगलवार को जारी एक बयान के हवाले से बताया कि मारजोकी ने पूर्व राष्ट्रपति जिने अल अबिदिने बिन अली की दूसरी बरसी पर कैदियों को क्षमादान दिया है।
बयान के अनुसार माफ किए गए सभी कैदी मामूली अपराधों के लिए सजा काट रहे थे और किसी की सजा एक साल से अधिक नहीं थी।

No comments:

Post a Comment