तहरीक ए इंसाफ के प्रमुख इमरान खान ने देश
के बदतर हालात के लिए राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और पूर्व प्रधानमंत्री
नवाज शरीफ को जिम्मेदार ठहराया है। इमरान खान ने देश के उत्तरी क्षेत्रों
में अपने चुनावी अभियान के तहत सोमवार को एक रैली को संबोधित करते हुए कहा
कि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) और पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज
(पीएमएल एन) का युग अब खत्म हो गया है और पाकिस्तान के लिए एक नए अध्याय की
शुरूआत होनी बाकी है।
उन्होंने
कहा कि पिछले पांच साल से नवाज शरीफ पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली
जरदारी को अपना पूरा समर्थन दे रहे है इसलिए पाकिस्तान की खराब हालत के लिए
ये दोनों नेता जिम्मेदार है। उन्होंने दावा किया कि यदि हमें एक समृद्ध और
शांत पाकिस्तान चाहिए तो हमें आसिफ अली जरदारी और नवाज शरीफ के बिना रहना
होगा।
No comments:
Post a Comment