नई दिल्ली। जी समूह के प्रमुख सुभाष
चंद्रा जल्द ही जी न्यूज के दो संपादकों के खिलाफ धन वसूल करने के मामले
में जांच में शामिल होंगे। समूह के वकील ने यह जानकारी दी। जी न्यूज के
प्रमुख सुधीर चौधरी और जी बिजनेस के प्रमुख समीर आहलूवालिया को कांग्रेस
सांसद नवीन जिंदल की जिंदल स्टील एंड पॉवर लिमिटेड (जेएसपीएल) कंपनी से 100
करोड़ रुपए की मांग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
सुप्रीम
कोर्ट के वरिष्ठ वकील आर के हांडू ने कहा कि चंद्रा इस समय देश से बाहर
हैं। लेकिन वह जल्द जांच में शामिल होंगे। हांडू ने कहा कि उनके पास छिपाने
के लिए कुछ नहीं है। वह किसी भी समय में जांच में शामिल हो सकते हैं।
पुलिस
ने बुधवार को चंद्रा को नोटिस भेजकर जांच में शामिल होने का आग्रह किया
था। पुलिस के अनुसार चंद्रा इस मामले में आरोपी हैं क्योंकि उन्हें अपने
कर्मचारियों के इस सौदे के बारे में मालूम था। पुलिस उपायुक्त एस बी एस
त्यागी ने कहा कि हम उनके जांच में शामिल होने का इंतजार कर रहे हैं।
दिल्ली
पुलिस ने फिलहाल इस मामले में जी न्यूज के अन्य कर्मचारियों को पूछताछ के
लिए बुलाया है। त्यागी ने कहा कि गुरुवार को कुछ कर्मचारियों से पूछताछ
हुई। पुलिस ने सुभाष चंद्रा को नोटिस कॉल डिटेल्स की जांच के बाद भेजा है
जिसके अनुसार दोनों पत्रकारों ने हयात रीजेंसी होटल में जेएसपीएल कर्मियों
से पहली मुलाकात के बाद उन्हें फोन किया था।
No comments:
Post a Comment