Tuesday, December 18, 2012

सबसे बड़े अपराधी हैं दिल्ली के पुलिस कमिश्नर: जेठमलानी

राज्यसभा में बीजेपी सांसद राम जेठमलानी ने आज कहा है कि दिल्ली के सबसे बड़े अपराधी दिल्ली पुलिस कमिश्नर हैं। उन्होंने उपसभापति को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस कमिश्नर को हटाया जाना चाहिए।
गौरतलब है कि मेडिकल छात्रा से गैंगरेप मामले में आज राज्यसभा में मामला उठा और देश के गृह मंत्री से इस बाबत बयान देने को कहा। जिस वजह से राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। राज्यसभा में बोलते हुए रामजेठमलानी ने कहा कि दिल्ली में अपराध के हालात तबतक नहीं सुधरेंगे जबतक दिल्ली के कुख्यात अपराधी को सिटी से हटा नहीं दिया जाए। और वो अपराधी दिल्ली के वर्तमान पुलिस कमिश्नर हैं। उनको हटाया जाए।

No comments:

Post a Comment