Sunday, December 30, 2012

यूपी: सिरफिरे ने 2 महिलाओं पर फेंका तेजाब, चेहरे झुल

मुजफ्फरनगर। दिल्ली से महज सवा सौ किलोमीटर दूर यूपी के मुजफ्फरनगर में एक सिरफिरे ने दो महिलाओं पर सरेआम तेजाब से हमला कर दिया। ये वारदात रविवार शाम आर्यपुरी इलाके की है। इस तेजाबी हमले में दोनों महिलाओं के चेहरे बुरी तरह झुलस गए। इनमें से एक महिला करीब 45 फीसदी जल चुकी है और उसे मेरठ रेफर किया गया है।
जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. आर एन चौधरी के मुताबिक दो महिलाएं घायल अवस्था में लाई गई हैं। दोनों गंभीर हैं, एक को मेरठ रेफर कर दिया गया है। दोनों में एसिड बर्न दिखाई दे रहा है। जानकारी के मुताबिक दोनों महिलाएं जब रिक्शे में बैठकर बाजार से घर लौट रही थीं तभी आरोपी ने उनके चेहरे पर तेजाब फेंक दिया और मौके से फरार हो गया। हालांकि इस वारदात के कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने पवन नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।
मालूम हो कि मुजफ्फरनगर जिले में पहले भी महिलाओं पर सरेआम तेजाब फेंकने के मामले सामने आ चुके हैं। इनमें ज्यादातर मामले एकतरफा प्रेम प्रसंग के हैं। इन खौफनाक हमलों में महिलाओं की जान भले जाए लेकिन चेहरा जलने से उनकी जिंदगी नासूर बन जाती है। ऐसे में सवाल उठता है तेजाब की खुलेआम बिक्री पर रोक क्यों नहीं लगती? बिना इजाजत तेजाब बेचने वालों पर प्रशासन कार्रवाई क्यों नहीं करता?

No comments:

Post a Comment