Thursday, December 20, 2012

बच्चे के लिए सामान्य जीवन चाहते हैं प्रिंस विलियम

ब्रिटेन के राजकुमार विलियम अपने बेटे को सामान्य जीवन देना चाहते हैं। विलियम की पत्नी डचेज कैथरीन उनके पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं। रॉयल एयर फोर्स में पायलट के तौर पर कार्यरत विलियम कुछ समय के लिए शाही कार्यो से दूर रहना चाहते हैं ताकि उनके आने वाले बेटे या बेटी को जन्म के समय सामान्यता का एहसास हो सके।
वेबसाइट ‘कांटेक्टम्यूजिक डॉट कॉम’ के मुताबिक एक सूत्र ने बताया कि विलियम अपने बच्चे को सामान्य जीवन देना चाहते हैं और ऐसा करने के लिए उन्हें सशस्त्र सेनाओं में रहना पड़ेगा।

No comments:

Post a Comment