Thursday, December 20, 2012

गडकरी विरोधी ब्रिगेड बोली, मोदी को बनाओ पीएम कैंडिडेट

गुजरात में नरेंद्र मोदी की जीत पर बीजेपी में मोदी को पीएम पद का उम्मीदवार घोषित करने की मांग तेज हो गई है। मोदी समर्थक परोक्ष रूप से पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी पर हमलावर होते दिख रहे हैं। बीजेपी नेता राम जेठमलानी ने कहा है कि हिंदुस्तान में अगर कोई पीएम बनने लायक है, तो वो नरेंद्र मोदी हैं। यशवंत सिन्हा ने भी मोदी की तारीफ में खुलकर कसीदे पढ़े हैं।
संप्रदायिकता के सवाल पर जेठमलानी ने कहा कि देश की जनता सावधान है। वो जानती है कि उन्हें कौन गुमराह कर रहा है। बीजेपी को चाहिए कि वो मोदी को प्रोजेक्ट कर साल 2014 का आम चुनाव लड़े। उन्होंने कहा कि वो बीजेपी पर इसके लिए दबाव बनाएंगे। कांग्रेस पार्टी और राहुल पर एक सवाल के जवाब में जेठमलानी ने कहा कि कांग्रेस को खुदकुशी करनी है तो करे। 
वहीं बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा ने गुजरात में मोदी की जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यह केवल जीत नहीं है, पार्टी और मोदी का इससे कद बढ़ा है। इसे यूं ही मिली जीत नहीं कहा जा सकता। लगातार 5 बार किसी प्रदेश में जीतना कोई आसान बात नहीं है और मोदी को इसके लिए बधाई। यशवंत ने मोदी की प्रधानमंत्री पद की दावेदारी के सवाल पर कहा कि निश्चित रूप से उनका कद बढ़ा है और अगर वो चाहें तो राष्ट्रीय स्तर पर एक बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने हिमाचल में पार्टी की हार पर कहा कि हिमाचल की जनता ने इस बार ट्रेंड तोड़ा है।
दूसरी तरफ उड़ीसा के वित्त मंत्री प्रसन्ना आचार्य ने कहा है कि मोदी काबिल मुख्यमंत्री रहे हैं। मुख्यमंत्री के तौर पर जो काम कर चुके हैं, वैसा प्रधानमंत्री बनकर भी कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment