Saturday, December 22, 2012

जी न्यूज के संपादक ने ठोंका जिंदल पर मानहानि का दावा


जी न्यूज के संपादक सुधीर चौधरी ने शुक्रवार को कांग्रेस सांसद और उद्योगपति नवीन जिंदल के खिलाफ मानहानि का मामला दाखिल किया। उन्होंने जिंदल पर उन्हें एफआईआर में झूठे तरीके से फंसाने और संवाददाता सम्मेलन में झूठा बयान देने का आरोप लगाया।
जिंदल की शिकायत पर पत्रकार को गिरफ्तार किया गया था, हालांकि अब उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया है। शिकायत की सुनवाई कर रही दिल्ली की एक अदालत ने संक्षिप्त सुनवाई करने के बाद इस शिकायत को संज्ञान में लेने के लिए तीन जनवरी का दिन मुकर्रर किया।
मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट जय थरेजा ने कहा कि संज्ञान लेने संबंधी बिंदुओं पर बहस की सुनवाई कर ली गई है और संज्ञान लेने के आदेश के लिए और यदि जरूरी हुआ तो आगे की प्रक्रिया के लिए मामले को तीन जनवरी 2013 की तिथि तय की जाती है।

No comments:

Post a Comment