गुजरात में दूसरे दौर के लिए प्रचार
का आज आखिरी दिन है। आखिरी दिन के प्रचार के लिए नरेंद्र मोदी और कांग्रेस
में सीधी टक्कर जारी है। मोदी पहले ही दिन से कांग्रेस और उनके नेताओं पर
चुन चुन कर निशाना साध रहे हैं।
कांग्रेस
की योजनाओं से लेकर टॉप लीडरशिप पर वो लगातार हमला बोल रहे हैं। कभी
सोनिया, कभी राहुल तो कभी मनमोहन सिंह और अब नए हमले में मोदी ने कांग्रेस
से पूछा था कि गुजरात में उसका कप्तान कौन है। अब शंकर सिंह वाघेला ने मोदी
को जवाब देते हुए कहा है कि वो ही कांग्रेस के कप्तान हैं।
आईबीएन7 के राजनीतिक संपादक सुकेश रंजन ने शंकर सिंह वाघेला से खास बात की।
इस बातचीत में वाघेला ने कहा कि मैं गांधीनगर में बैठा हूं और
कार्यकर्ताओं की समस्याओं को हल करने बैठा हूं। चुनाव से पहले सीएम पद का
प्रत्याशित घोषित करना संवैधानिक नहीं होता लेकिन अगर आप पूछते हैं तो मैं
यही कहूंगा कि मैं कांग्रेस का यहां कप्तान हूं।
No comments:
Post a Comment