Thursday, December 6, 2012

मायावती का सुषमा पर वार, कहा-खिसियानी बिल्ली खंभा नोंचे

रिटेल में एफडीआई के खिलाफ विपक्ष के प्रस्ताव पर राज्यसभा में चर्चा जारी है। चर्चा के दौरान बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने लोकसभा की नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज पर उनके कल के बयान को लेकर जमकर भड़ास निकाली और सुषमा को खिसियानी बिल्ली तथा बीजेपी को लोमड़ी तक की उपमा दे दी।
मायावती ने अपना भाषण शुरू ही सुषमा पर वार करते हुए की। माया ने कहा कि लोकसभा में बीजेपी का प्रस्ताव गिर गया तो नेता प्रतिपक्ष ने उनके खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि खिसियानी बिल्ली खंभा नोंचती है। हमने लोकसभा की कार्यवाही का बहिष्कार किया और बीजेपी का प्रस्ताव गिर गया तो वो लोमड़ी की तरह अंगूर खट्टे होने की बात चरितार्थ कर रही है।

मायावती ने कहा कि जब भी हमारे विरोधियों के खिलाफ वोट होता है तो वो सीबीआई का मामला उछालते हैं। कल लोकसभा में और आज राज्यसभा में भी नेता प्रतिपक्ष ने वोटिंग के मुद्दे को एफडीआई बनाम सीबीआई करार दिया है। ये सीबीआई के बेजा इस्तेमाल का मामला है। माया का पूरा भाषण एफडीआई पर कम और बीजेपी के खिलाफ ज्यादा रहा। उनके भाषण पर हुए हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही 10 मिनट तक के लिए स्थगित कर दी गई।

No comments:

Post a Comment