हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एक
छात्रा से बलात्कार का मामला सामने आया है तो रोहतक में एक लड़की भयानक
मंसूबों का शिकार होते-होते बची है। कुरुक्षेत्र पुलिस ने आरोपी को
गिरफ्तार कर लिया है तो रोहतक पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
कुरुक्षेत्र
में इजीनियरिंग की एक दलित छात्रा ने आरोप लगाया है कि उसके साथ पढ़ने
वाले छात्र ने ही उसके साथ बलात्कार किया है। पुलिस को दी अपनी शिकायत में
पीड़ित लड़की ने आरोप लगाया कि कि वो ट्यूशन के लिए स्कूटर पर जा रही थी
तभी आरोपी ने अपनी कार सामने लगाकर उसका रास्ता रोका और उसे जबरन गाड़ी में
बिठाकर एक सुनसान जगह पर उसके साथ बलात्कार किया। इतना ही नहीं उसका
अश्लील एमएमएस बनाकर उसे जान से मारने की धमकी भी दी।
मगर
लड़की ने हिम्मत करके मामले की जानकारी घरवालों को दी। पुलिस को बुलाया
गया और मेडिकल जांच करवाई गई। जांच में बलात्कार की पुष्टि हो गई। जिसके
बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।दूसरी तरफ रोहतक में दिल्ली की एक लड़की ने बदनीयती रखने वालों के चंगुल से
खुद को छुड़ाया। पुलिस के मुताबिक दिल्ली में बारहवीं में पढ़ने वाली
छात्रा की दोस्ती रोहतक के खरावड़ गांव के अनिल नाम के शख्स से हुई और बहला
फुसलाकर वो उसे गांव ले आया। मगर गांव पहुंचकर वो लड़की को गाड़ी में
बिठाकर सुनसान जगह पर ले गया और अपने दो दोस्तों को भी बुलाया। मगर जैसे ही
लड़की को उनके गलत इरादे की भनक लगी उसने हिम्मत जुटाकर आरोपी को जख्मी कर
दिया और गांव की तरफ भागी। गांव वालों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी अनिल को हिरासत में ले लिया।
No comments:
Post a Comment