नई दिल्ली। देश के चार महानगरों
दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई तथा 12 शहरों हिसार, मुरादाबाद, कोटा,
कोल्हापुर, जामनगर, रतलाम, सालेम, कोट्टायम, गुंटूर, आसनसोल, बालेश्वर और
आईजोल में हुए इंडिया टुडे-नील्सन सेक्स सर्वे में कई दिलचस्प तथ्य सामने
आए हैं। इस 10वें वार्षिक सेक्स सर्वे के कुछ नतीजे यहां दिए जा रहे हैं।
-सर्वे के मुताबिक मिजोरम की राजधानी आइजोल में सबसे अधिक 79 फीसदी लोग अपनी सेक्स लाइफ से संतुष्ट थे।
-आईजोल में ही सबसे अधिक लोगों ने अपने पहले सेक्सुअल पार्टनर के रूप में अपने बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड का नाम लिया।
-बात चाहे लिव इन रिलेशनशिप की हो या एक से ज्यादा सेक्सुअल पार्टनर होने की, आईजोल इसमें भी सबसे आगे रहा।
-कोटा के 58 फीसदी लोग सेक्स के मामले में भावनाओं को दूर रखते हैं।
-पश्चिम बंगाल के आसनसोल में बीवियों की अदला-बदली भरपूर होती है।
-मध्यप्रदेश के रतलाम में सबसे ज्यादा लोग अपने पार्टनर को निर्वस्त्र देखने के आदी हैं।
-सालेम में सबसे ज्यादा लोग सेक्स से बचने के लिए सिरदर्द का बहाना करते हैं।
-कोट्टायम में 9 फीसदी लोग संभोग के समय पावर बढ़ाने वाली दवाएं इस्तेमाल करते हैं।
-रतलाम में 11 फीसदी लोग तीन लोगों के एकसाथ सेक्स का मजा लूट चुके हैं। 14 फीसदी लोग समलैंगिक संबंधों के साथ सहज हैं।
-गुंटूर भारत में वन नाइट स्टैंड की राजधानी है।
No comments:
Post a Comment