Thursday, December 6, 2012

सेक्स सर्वे में सामने आया छोटे शहरों का बड़ा ‘सच’

नई दिल्ली। देश के चार महानगरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई तथा 12 शहरों हिसार, मुरादाबाद, कोटा, कोल्हापुर, जामनगर, रतलाम, सालेम, कोट्टायम, गुंटूर, आसनसोल, बालेश्वर और आईजोल में हुए इंडिया टुडे-नील्सन सेक्स सर्वे में कई दिलचस्प तथ्य सामने आए हैं। इस 10वें वार्षिक सेक्स सर्वे के कुछ नतीजे यहां दिए जा रहे हैं।
-सर्वे के मुताबिक मिजोरम की राजधानी आइजोल में सबसे अधिक 79 फीसदी लोग अपनी सेक्स लाइफ से संतुष्ट थे।
-आईजोल में ही सबसे अधिक लोगों ने अपने पहले सेक्सुअल पार्टनर के रूप में अपने बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड का नाम लिया।
-बात चाहे लिव इन रिलेशनशिप की हो या एक से ज्यादा सेक्सुअल पार्टनर होने की, आईजोल इसमें भी सबसे आगे रहा।
-कोटा के 58 फीसदी लोग सेक्स के मामले में भावनाओं को दूर रखते हैं।
-पश्चिम बंगाल के आसनसोल में बीवियों की अदला-बदली भरपूर होती है।
-मध्यप्रदेश के रतलाम में सबसे ज्यादा लोग अपने पार्टनर को निर्वस्त्र देखने के आदी हैं।
-सालेम में सबसे ज्यादा लोग सेक्स से बचने के लिए सिरदर्द का बहाना करते हैं।
-कोट्टायम में 9 फीसदी लोग संभोग के समय पावर बढ़ाने वाली दवाएं इस्तेमाल करते हैं।
-रतलाम में 11 फीसदी लोग तीन लोगों के एकसाथ सेक्स का मजा लूट चुके हैं। 14 फीसदी लोग समलैंगिक संबंधों के साथ सहज हैं।
-गुंटूर भारत में वन नाइट स्टैंड की राजधानी है।

No comments:

Post a Comment