Monday, December 24, 2012

भारत-पाकिस्तान पहला टी-20 मुकाबला बैंगलोर में आज

भारतीय सरजमीं पर पहली बार आज शाम 7 बजे भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 मैच खेला जाएगा। बैंगलोर के चेन्नास्वामी स्टेडियम में ये मुकाबला होगा। दोनों टीमें अबतक 3 बार आमने सामने हुई है और हर तीनों मैच में भारत के हाथों जीत लगी है।
टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीमें जब बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी तो क्रिकेट प्रेमी सबसे रोमांचक मुकाबले की उम्मीद कर सकते हैं। पाकिस्तान क्रिकेट टीम कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार को ही बैंगलोर पहुंची और उसके बाद उन्होंने दो दिनों तक जमकर नैट्स पर पसीना भी बहाया। वहीं टीम इंडिया इंग्लैंड के ख़िलाफ़ मुंबई टी-20 में हारने के बाद रविवार को बैंगलोर पहुंची।
दो मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला आज बैंगलोर में शाम 7 बजे से शुरु होगा। इस मैच से पहले अब तक दोनों टीमों इस फॉर्मेट में 3 बार भिड़ें हैं और वो भी वर्ल्ड कप में। हर बार टीम इंडिया को ही जीत मिली है जबकि ये पहला मौका है जब ये टीमें एक-दूसरे के खिलाफ एक-दूसरे की जमीं पर टकरा रही हैं।
टीम इंडिया के लिए उनके युवा तेज़ गेंदबाज़ सबसे बड़ी परेशानी की वजह हैं। इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों ने जिस अंदाज़ में भारत के तेज़ गेंदबाज़ों का मज़ाक उढ़ाया उससे पाकिस्तान काफी राहत महसूस कर रहा होगा। वहीं पाकिस्तान की सबसे बड़ी ताकत उनकी गेंदबाज़ी है।
उमर गुल, सौहेल तनवीर, सईद अजमल और शाहिद आफरीदी टीम इंडिया के बल्लेबाजों के लिए खासी मुश्किलें पैदा कर सकते हैं। टीम इंडिया के लिए चिंता उनकी बल्लेबाज़ी है। ओपनर गौतम गंभीर लगागात अपने फॉर्म से जूझ रहे हैं और ऐसे में एक और नाकामी उन्हें इस फॉर्मेंट से बाहर का रास्ता दिखा सकती हैं। वहीं दूसरे ओपनर अंजिक्या रहाणे के पासे ये मौका होगा कि वो चयनकर्ताओं के भरोसे पर खरे उतरे। अगर रहाणे वीरेंद्र सहवाग की कमी महसूस ना होनें दे तो शायद वन-डे सीरीज़ में भी उनके लिए बेहतर भविष्य की उम्मीदें जगेंगी।
कोहली, रैना और धोनी के कंधों पर बल्लेबाजी का दारमदार होगा
लेकिन टीम इंडिया के लिए तुरुप का इक्का युवराज ही साबित हो सकते हैं जिन्होंने अपने बल्ले और गेंद के दम पर इंग्लैंड के ख़िलाफ मैन ऑफ द सीरीज़ का ख़िताब हासिल किया।

No comments:

Post a Comment