Monday, December 24, 2012

प्रधानमंत्री जी.सब ठीक ही तो नहीं है

दिल्ली में गैंगरेप मामले पर जारी प्रदर्शन के बीच प्रधानमंत्री को एक हफ्ते बाद राष्ट्र को संबोधित करने की सुध तो आई, लेकिन उसमें भी वह कुछ ऐसा कर बैठे कि ट्विटर पर उनकी जमकर खिल्ली उड़ रही है। भाषण देने के बाद पीएम ने पूछा ठीक है। गलती से पीएम का यह पूछना टीवी पर ब्रॉडकास्ट भी हो गया और लोगों ने इसे हाथों-हाथ ले लिया। शायद प्रधानमंत्री भाषण की रिकॉर्डिग के बारे में पूछ रहे थे कि ठीक है या नहीं। इतना ही नहीं, पीएम राष्ट्र के नाम संदेश दे रहे थे और करीब उसी दौरान वहां 45 सेकंड तक किसी का मोबाइल बजता रहा। अब ये दो शब्द ट्विटर पर सबसे ऊपर ट्रेंड कर रहे हैं। रमेश श्रीवत्स लिखते हैं, पुतिन- मेरे पास गाड़ी है, बंगला है, रुस है। तुम्हारे पास क्या है। मनमोहन-ठीक है। जेबा लिखती हैं, प्रधानमंत्री के दफ्तर में वीडियो एडिटिंग का ये हाल है तो.। आयुष्या राठौड़ लिखती हैं, अब पता चला क्यों प्रधानमंत्री को महत्वपूर्ण मुद्दों पर बोलने नहीं दिया जाता। वह चीजों को और खराब करते हैं। ठीक है। राहुल देशपांडे का ट्विट है, एक शब्द कहना नहीं चाहूंगा पीएम के भाषण के बारे में। सब कुछ दो शब्द में सिमट सकता है, ठीक है। पूर्णचंद्रन नायर लिखते हैं, पीएम का भाषण और उनके हावभाव लकड़ी जैसे हैं, टीक की लकड़ी जैसे.ठीक है। सिद्धार्थ गुगनानी कहते हैं कि अगर कभी यस मिनिस्टर हिंदी में बना तो सबको पता है कि इसका नाम क्या होगा.ठीक है। वन डायरेक्शन इंडिया कहता है कि पीएम आप चुप थे तो ही बेहतर था.ठीक है।

No comments:

Post a Comment