Monday, December 24, 2012

पढ़ें: सचिन के संन्यास पर कौन खुश कौन नाराज

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने रविवार को एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास का फैसला किया। सचिन के संयास के बाद क्रिकेट जगत से जुड़ी हस्तियों ने अपने-अपने अंदाज में अपनी प्रतिक्रिया दी। सचिन के नाम सर्वाधिक एकदिवसीय मैच, सर्वाधिक एकदिवसीय रन, सर्वाधिक शतक और कई अन्य रिकार्ड दर्ज हैं। सचिन ने 25 दिसंबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले एकदिवसीय मुकाबले से ठीक पहले संन्यास की घोषणा की।
सचिन के पूर्व साथी और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि मुझे लगता है कि सचिन को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना चाहिए था लेकिन यह उनका फैसला है और सही समय पर लिया गया है।
इस बात को लेकर काफी संदेह था कि वह एकदिवसीय क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे या नहीं मैं उनके फैसले से हैरान नहीं हूं। सचिन ने वही किया जो उन्हें सही लगा।
ऑफ स्पिन गेंदबाज हरफजन सिंह ने ट्विटर पर लिखते हैं कि सचिन तेंदुलकर, एक महान बल्लेबाज, एक महान इंसान, एक महान दोस्त, एक महान व्यक्ति और भारत का सच्चा सपूत। मैं आपको नमन करता हूं और आपसे प्यार करता हूं।
युवराज सिंह ने ट्विटर पर लिखा, ‘यह काफी भावनात्मक समय है। सचिन जिनके नाम 18 हजार रन हैं, के बिना एकदिवसीय मैच खेलना होगा। सचिन के रिकार्ड बेमिसाल हैं। मास्टर, आप हमेशा मेरे और देशवासियों के दिल में रहोगे। आप देश का मान हो और मैं क्रिकेट में आपके योगदान के लिए आपको नमन करता हूं’।
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष के. श्रीकांत ने कहा कि वह सचिन के फैसला से हैरान हैं। श्रीकांत ने कहा, ‘अच्छी लय में रहते हुए एकदिवसीय क्रिकेट छोड़ना हैरान करता है’।
‘मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि वह अच्छे रन बनाकर टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कहना चाहेंगे। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सफल सीरीज के इंतजार में होंगे’।
पूर्व कप्तान और चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर ने कहा कि अगर सचिन टेस्ट में खेलना जारी रखना चाहते हैं तो फिर उन्हें एकदिवसीय मैचों में खेलते रहना चाहिए था।
विदेशी खिलाड़ियों ने भी सचिन के संन्यास पर प्रतिक्रिया जाहिर की है। दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज हाशिम अमला ने ट्वीट करते हुए लिखा ‘एक शानदार बल्लेबाज के बेहतरीन एकदिवसीय करियर का अंत। बधाई हो सचिन’।
भारत के फार्मूला वन चालक नारायण कार्तिकयन ने ट्वीट किया है, ‘एक युग का अंत। 23 साल के करियर वाले इस इंसान को नमन’।
बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर ने ट्वीटर पर लिखा, ‘सचिन सम्भवत: भारत के महानतम खिलाड़ी हैं’।

No comments:

Post a Comment