Wednesday, December 19, 2012

गृहमंत्री-पुलिस कमिश्नर बैठक खत्म,शिंदे संसद को बताएंगे

दिल्ली में चलती बस में गैंगरेप मामले में आज देश के गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर को गृहमंत्रालय में तलब किया और जांच की जानकारी ली। बैठक के बाद गृह मंत्री ने कहा कि इस मामले में उन्होंने निर्णय ले लिये हैं, लेकिन संसद चल रहा है इस वजह से वो निर्णय के बारे में आज दोपहर 12 बजे संसद में बताएंगे।
गौरतलब है कि पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार के साथ साउथ दिल्ली की डीसीपी छाया शर्मा भी बैठक में शामिल थी। इससे पहले कार्वाई पर तेजी के लिए सोनिया गांधी ने शीला दीक्षित और सुशील कुमार शिंदे को पत्र लिखा था। जिसके बाद गृह मंत्रालय हरकत में आ गया है। गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे को लिखे खत में सोनिया की नाराजगी साफ नजर आई। उन्होंने खत में कड़े लफ्जों का इस्तेमाल किया है और इस वारदात के लिए शर्मिंदगी जताई। 
 इससे पहले गृहमंत्री शिंदे फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिए जल्द इस मामले को अंजाम तक पहुंचाने का वादा कर चुके हैं। उधर, मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को लिखे अपने खत में सोनिया ने बलात्कार जैसे मामलों से निपटने के लिए सरकार से इच्छाशक्ति दिखाने की जरूरत जताई।

No comments:

Post a Comment