Monday, December 24, 2012

ईरान के पास 150 साल के लिए पर्याप्त तेल का भंडार

ईरान ने कहा है कि उसके पास 150 साल के लिए पेट्रोलियम है, जो उसे दुनिया का सबसे बड़ा कच्चा तेल निर्यातक बनाता है। समाचार एजेंसी ईएफई के अनुसार ईरान के पेट्रोलियम मंत्री रोस्तम घासेमी ने कहा कि देश के पास करीब 150 साल के लिए पेट्रोलियम का भंडार है और इस दौरान यह हाइड्रोकार्बन संसाधनों का मुख्य निर्यातक हो सकता है।
उन्होंने कहा कि ईरान के पास करीब 600 अरब बैरल पेट्रोलियम का भंडार है। ईरान का पेट्रोलियम उद्योग घरेलू आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए पर्याप्त सामग्री पैदा करने में सक्षम है। संयुक्त राष्ट्र ने ईरान पर इसके परमाणु कार्यक्रमों को लेकर प्रतिबंध लगाए हैं। अमेरिका सहित कुछ देशों को संदेह है कि ईरान के परमाणु कार्यक्रमों का उद्देश्य हथियार बनाना है। ईरान ने हालांकि इसका खंडन करते हुए कहा कि इसके परमाणु कार्यक्रमों का उद्देश्य शांतिपूर्ण एवं नागरिक उद्देश्यों के लिए है।

No comments:

Post a Comment