टाटा ग्लोबल बेवरेजेज ने साउथ इंडियन ग्रीन कार्डामम कंपनी (एसआईजीसीसी) के साथ एक समझौते की घोषणा की। इसके तहत किसान 'स्पाइस मिस्ट' ब्रांड नाम के साथ अपनी इलायची और काली मिर्च बेच पाएंगे। एसआईजीसीसी मसाला उत्पादक केरल और तमिलनाडु के किसानों द्वारा स्थापित, प्रबंधित और संचालित अपनी तरह की पहली कंपनी है। इसकी स्थापना 2006 में हुई थी।
पहले
कंपनी खुद अपने मसालों का विपणन करती थी। अब इस समझौते के बाद कंपनी के
उत्पाद टाटा ग्लोबल बेवरेजेज के नेटवर्क के माध्यम से बिकेंगे।
एसआईजीसीसी के निदेशक सैम मैथ्यू ने कहा कि
इस व्यवस्था के तहत भारतीय उपभोक्ता सर्वोत्तम भारतीय मसाले की उम्मीद कर
सकते हैं। यही नहीं टाटा ग्लोबल बेवरेजेज की मदद से हमारे उत्पादों का
प्रचार बड़े पैमाने पर हो सकेगा।
टाटा
ग्लोबल बेवरेजेज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरीश भट्ट ने कहा कि अपनी
विशेषज्ञता के माध्यम से हम उत्पादकों को अपने उत्पादों की संभावना खोलने
और बड़े बाजार तक पहुंचने में मदद करने की उम्मीद करते हैं।
No comments:
Post a Comment