Monday, December 24, 2012

सीडी मामले में बरी हुए वीरभद्र

हिमाचल प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को आज उस समय बड़ी राहत मिल गई, जब कोर्ट ने भ्रष्टाचार और साजिश के आरोपों से जुड़े बहुचर्चित सीडी मामले में उन्हें बरी कर दिया। सिंह को अदालत से यह राहत ऐसे समय में मिली है जब वह रेकॉर्ड छठी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने जा रहे हैं।
विशेष न्यायाधीश बी एल सोनी ने यहां खुली अदालत में अपना फैसला सुनाते हुए कहा, 'इस बारे में कोई मामला ही नहीं बनता है, क्यांेंकि एक भी गवाह ने अभियोजन पक्ष के साक्ष्य का समर्थन नहीं किया है।'
खचाखच भरे कोर्ट में जब फैसला सुनाया जा रहा था तब वीरभद्र भी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment