Thursday, December 20, 2012

मोदी की जीत से हमें कोई लेना देना नहीं: जेडीयू

नई दिल्ली।जेडीयू नेता अली अनवर ने कहा है कि मोदी की जीत से जेडीयू को कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि ना उधो का लेना, ना माधो का देना। मोदी जीते या हारे उस से हमको क्या लेना है।
अनवर ने कहावत में कहा कि बेल पके तो कौआ के बाप को क्या? ये देश बहु-भाषी, बहु जाति है। किसी की छवि कट्टर है तो वो सफल नहीं हो सकता। एक सवाल के जवाब में अनवर ने कहा कि प्रधानमंत्री ऐसा होना चाहिए जो सभी को मंजूर हो। जो सबको साथ लेकर चल सके। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर बीजेपी उससे बात करेगी। अगर नहीं बात करेगी तो उनकी राह अलग, हमारी अलग।
अनवर ने कहा कि बीजेपी में पीएम के लिए एक अनार सौ बीमार वाली हालत है। एनडीए में हमारी पार्टी अपनी राय साफ कर चुकी है। पीएम उम्मीदवार ऐसा हो जिसका सेक्यूलर क्रिडेंशिएल हो। मोदी के बारे में सभी जानते हैं।

No comments:

Post a Comment