Monday, December 17, 2012

मलिक के बेतुके बोल, नहीं बिगाड़ेंगे भारत-पाक का खेल

भारत के दौरे पर आए पाकिस्तान के गृहमंत्री रहमान मलिक के बेतुके बोल दोनों देशों के बीच जल्द शुरू होने वाली क्रिकेट सीरीज पर कोई असर नहीं डालेंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने साफ कर दिया है कि मलिक ने जो कुछ कहा, वो उनका निजी बयान हो सकता है लेकिन भारत-पाक क्रिकेट सीरीज से उसका कोई लेना-देना नहीं है।
गौरतलब है कि जब से रहमान मलिक भारत आए हैं कुछ न कुछ ऐसा बोल रहे हैं जिससे न सिर्फ राजनीतिक जमात बल्कि आम भारतीय भी खुद को आहत महसूस कर रहा है। मलिक के इन बेतुके बयानों से आज संसद में काफी बवाल मचा। बीजेपी ने इसका विरोध करते हुए सरकार पर तो हमला बोला ही, भारत-पाक सीरीज भी रद्द करने की मांग की है। 
बीजेपी ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच जो क्रिकेट सीरीज होनी है उसे रद्द कर दिया जाना चाहिए। साथ ही बीजेपी ने ये भी कहा कि पाकिस्तान से तब तक कोई बातचीत नहीं होनी चाहिए जब तक कि वो मुंबई हमले के दोषियों और हाफिज सईद को भारत को नहीं सौंपता।
बीजेपी की इस मांग को सरकार ने खारिज करते हुए क्रिकेट को राजनीति से दूर रखने की सलाह दी। वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी आईबीएन7 से कहा कि रहमान मलिक का बयान निजी बयान है और इससे क्रिकेट सीरीज पर कोई असर नहीं पड़ेगा। पीसीबी का मानना है कि स्पोर्ट्स को पॉलिटिक्स से अलग रखना चाहिए। वैसे भी दोनों क्रिकेट बोर्ड इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
आइए नजर डालते हैं रहमान मलिक के उन बयानों पर जिन पर भारी विवाद हुआ।
सौरभ कालिया पर विवादास्पद बयान
दिल्ली पहुंचते ही रहमान मलिक ने बयान दिया कि उन्हें करगिल में शहीद हुए कैप्टन सौरभ कालिया की मौत कैसे हुई, इसे लेकर कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि कालिया की मौत खराब मौसम की वजह से हुई हो। इस बयान पर मचे हंगामे के बाद उन्होंने सफाई दे दी।
बाबरी विध्वंस से मुंबई हमले की तुलना
इसके बाद रहमान मलिक ने मुंबई हमले की तुलना बाबरी ढांचा गिराने से कर दी। उन्होंने बयान दे दिया कि मुंबई हमले, समझौता एक्सप्रेस ब्लास्ट और बाबरी विध्वंस जैसी घटनाएं विश्वास बहाली बाधक बनती हैं। इस बयान पर भी हंगामा हुआ और उन्हें सफाई देने के लिए मजबूर होना पड़ा।
हाफिज सईद से पल्ला झाड़ा
हाफिज सईद पर पाक गृहमंत्री ने ये बयान दे दिया कि सईद के खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं है, इसीलिए उसे सजा नही दी जा सकती। उन्होंने भारत से और सबूत मुहैया कराने की मांग कर दी।
अबु जिंदाल को बताया भारतीय एजेंट
मुंबई हमले के साजिशकर्ता अबु जिंदाल पर भी मलिक ने विवादों भरा बयान दिया। मलिक ने ये कह दिया कि जिंदाल भारतीय इंटेलीजेंस से जुड़ा हुआ था। उन्होंने कहा कि जिंदाल के बारे में उनके पास सबूत भी हैं जो उन्होंने खुद देखे हैं।



No comments:

Post a Comment