Thursday, November 22, 2012

रूस 2014 में अंतरिक्ष में नई आईसीबीएम को करेगा तैनात

मोस्को। रूस 2014 में अपनी सबसे नई मध्यम भार वाली और ठोस ईंधन इस्तेमाल करने वाली अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) स्थापित करेगा। एक सैन्य सूत्र ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के मुताबिक पूर्व में स्ट्रेट्जिक मिसाइल फोर्सेस (आरएसवीएन) के कमांडर सर्गेई कारकायेव ने कहा था कि रूस 2015 तक ही इस तरह का हथियार तैनात कर सकेगा।
सूत्र ने बताया कि नई जानकारी के मुताबिक इसे 2014 में ही सेना में शामिल कर लिया जाएगा। यह नई मिसाइल अमेरिकी बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा कार्यक्रम की प्रतिक्रिया स्वरूप शुरू किए गए कार्यक्रम के तहत बनाई गई है। उन्होंने बताया कि स्ट्रेट्जिक मिसाइल फोर्सेस ने अक्टूबर में कापुस्तिन यार प्रक्षेपण रेंज से इस नए हथियार के नमूने का परीक्षण प्रक्षेपण किया था। सूत्र ने बताया कि इस मिसाइल की 5,500 किलोमीटर तक की मारक क्षमता होगी।

No comments:

Post a Comment