गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के
पैरों में गिरने वाले अफसर पर चुनाव आयोग की गाज गिरी है। उसका तुरंत
प्रभाव से तबादला कर दिया गया है। महत्वपूर्ण बात ये है कि ये अफसर कोई और
नहीं आयोग का ही डिप्टी सेक्रेटरी था।
गौरतलब
है कि चुनाव आयोग के डिप्टी सेक्रेटरी भरत वैष्णव की एक तस्वीर सामने आई
है। इस तस्वीर में वैष्णव मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के पैरों में गिरते
दिखाई पड़ रहे हैं। कांग्रेस ने इस तस्वीर के सामने आने के बाद चुनाव आयोग
से शिकायत की।
सवाल था कि मोदी के प्रति खुलेआम भक्ति दिखाने वाला अफसर आखिर निष्पक्ष
चुनाव को कैसे अंजाम तक पहुंचा पाएगा। आयोग ने शिकायत को गंभीर माना और भरत
वैष्णव का तबादला कर दिया।
No comments:
Post a Comment