Thursday, November 1, 2012

चोर ने डाक से वापस किया ओलंपिक पदक!

लंदन के एक डिस्कोथेक से चोरी हुए दो ओलंपिक पदकों में से एक मिल गया है। इस पदक को डाक के जरिए वापस लौटाया गया है।
यह जानकारी पुलिस ने शुक्रवार को दी। समाचार एजेंसी ईएफई के अनुसार ब्रिटिश महिला हॉकी खिलाड़ी हन्ना मैकलॉड का पदक शुक्रवार को एक लिफाफे में डाक के जरिए इंग्लिश हॉकी कार्यालय पर आया। लिफाफे पर भेजने वाले का पता नहीं लिखा था। 
ज्ञात हो कि मैकलॉड और नौका चालक एलेक्स पैट्रिड्ज ने कहा था कि बकिंघम पैलेस में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के साथ स्वागत समारोह में शामिल होने के बाद एक क्लब में जीत की खुशियां मनाते वक्त उनके पदक चोरी हो गए थे।
पुलिस ने बताया कि पैट्रिड्ज और मैकलॉड ने क्लब में अपने ओलंपिक ब्लेजर उतारकर रख दिए थे जिसमें पदक थे।
वे बुधवार तड़के क्लब में अन्य पदक विजेता खिलाड़ियों के साथ खुशियां मना रही थी। पैट्रिड्ज ने बुधवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर चोरी की जानकारी दी थी। कुछ देर बाद मैकलॉड ने ट्विटर पर लिखा कि मेरा पदक भी उसी वक्त चोरी हुआ है। यह पूरी तरह शर्मनाक है।
गौरतलब है कि इस मामले में गुरुवार को एक 29 वर्षीय शख्स को गिरफ्तार किया गया। खुफिया जांच अधिकारी जेम्स हरमन ने कहा कि हमें दूसरे पदक की तलाश है। हम जल्द ही उसका पता लगा लेंगे।


No comments:

Post a Comment