Friday, November 16, 2012

विद्या बालन चलीं ससुराल, 18 दिसंबर को शादी!

करीना कपूर के बाद अब विद्या बालन भी डोली चढ़ने को तैयार हैं। विद्या इसी साल दिसंबर में शादी करने वाली हैं जिसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं। लेकिन विद्या अपनी शादी को लेकर बड़ी खामोश हैं। हालांकि शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इसका राज खोला उन्हीं के एक करीबी ने।
दरअसल कभी डर्टी पिक्चर की बोल्ड सिल्क, तो कभी इंतकाम लेने वाली विद्या बागची। रील लाइफ में अलग-अलग रूप में आईं विद्या बालन। अब रियल लाइफ में नया रोल करने वाली हैं। क्योंकि विद्या अब दुल्हनिया बनने जा रही हैं। जी हां, एक नामी फिल्मी कंपनी के ‘सीईओ’ सिद्धार्थ राय कपूर से 2010 से उनकी दोस्ती गहराई, और बात शादी तक पहुंच गई। 
तो विद्या अपने रिश्ते बहुत पहले ही कबूल कर चुकी हैं। लेकिन शादी की बात पर विद्या ने हमेशा ही सवालों को टाल दिया है। लेकिन 18 साड़ियों के ऑडर ने सारे राज खोल दिए हैं। सुनने में आया है कि विद्या इसी साल 18 दिसंबर को सिद्धार्थ के साथ शादी करने जा रही हैं। विद्या की शादी तमिल रीति रिवाज से सुबह के मुहूर्त में दक्षिण भारत के एक मंदिर में होगी। और उसके तुरंत बाद मुंबई में एक रिसेप्शन भी रखा जाएगा।  
विद्या इस समय इमरान हाशमी के साथ फिल्म घनचक्कर की शूटिंग कर रही हैं और दिसंबर में उन्होंने छुट्टी ले ली है। कहा जा रहा है कि विद्या ने शादी का फैसला अचानक लिया है और अपने करीबियों के अलावा वो किसी को इस बारे में कुछ नहीं बता रही हैं। लेकिन आप को जान कर ताज्जुब होगा कि विद्या की शादी की खबर उनके ही करीबी डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी की तरफ से आई है।
ऐसी खबर है कि विद्या ने अपनी शादी के लिए दो दुल्हन की जोड़ी समेत 18 साड़ियों का भी आर्डर दिया है। सब्यसाची ही इन साड़ियों को डिजाइन कर रहे हैं। और दिसंबर में ये साड़ियां विद्या के पास पहुंच जाएंगी। विद्या ने अपने अफेयर से कभी इंकार नहीं किया। लेकिन शादी पर इकरार भी नहीं किया। शायद अपने ऊपर चढ़ते करियर को लेकर विद्या शादी की बात को पचा गईं। अब 1 महीने बाद विद्या के सारे खुल जाएंगे और विद्या भी करीना की तरह पराई हो जाएंगी।

No comments:

Post a Comment