वॉशिंगटन। अमेरिका समुद में गश्त के
लिए मानवरहित ड्रोन पनडुब्बियां तैनात करेगा। अमेरिकी रक्षा विभाग ऐसी
पनडुब्बियां बना रहा है, जो समुद्री मार्गो को चिह्न्ति करने के साथ-साथ
दुश्मनों की पनडुब्बियों की पहचान और उन्हें खदेड़ने का काम भी करेंगी।
सेना
के लिए नई प्रौद्योगियां विकसित करने वाली द डिफेंस एडवांस रिसर्च
प्रोजेक्ट्स एजेंसी (डीएआरपीए) ने डीजल इलेक्ट्रिक पनडुब्बियों के निर्माण
एवं संचालन की शत्रुओं की क्षमता को देखते हुए यह परियोजना शुरू की है, जो
राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है और अमेरिका और दुनिया में नौसेना के
मैत्रीपूर्ण संचालन को प्रभावित करता है।
डिस्कवरी न्यूज के अनुसार, आम तौर पर
पनडुब्बी रोधी युद्ध नौसेना के जहाज पर कैप्टन के नेतृत्व में होते हैं।
लेकिन इस ड्रोन पर कोई इंसान तैनात नहीं होगा। इसे ‘कंटिन्यूअस ट्रायल
ऑटोनॉमस वेसेल्स’ नाम दिया गया है।
डीएआरपीए
ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है कि ये पनडुब्बियां एक बार में लगातार 80 दिन
तक अमेरिकी समुद्र तटों पर गश्त करेंगी और हजारों किलोमीटर की दूरी तय
करेंगी। इनका मुख्य कार्य समुद्र में शत्रुओं की पनडुब्बियों की पहचान करना
तथा उन्हें खदेड़ना होगा। इसके अतिरिक्त पनडुब्बियां अमेरिकी सरकार के लिए
सूचनाएं भी जुटाएंगी।
No comments:
Post a Comment