मुजफ्फरनगर में मीरापुर के बीएसपी विधायक के
बेटे पर एक लड़की ने गैंगरेप करने का आरोप लगाया है। पीड़ित लड़की का दावा
है कि विधायक मौलाना जमील के बेटे ने विधायक के भांजे और एक अन्य लड़के के
साथ मिलकर गैंगरेप किया। गैंगरेप करने के बाद पीड़ित को मुंह बंद रखने के
लिए फोन पर धमकी दी गई।
आरोपों
के मुताबिक पीड़ित लड़की अपनी मां के साथ बस स्टॉप पर खड़ी थी तभी विधायक
का बेटा दो और लोगों के साथ विधायक की गाड़ी से आया और उसे जबरन उठाकर
सुनसान इलाके में ले गया। कई घंटे बाद ये सभी लड़की को सड़क पर छोड़ कर
फरार हो गए।
पुलिस ने पीड़ित लड़की का मेडिकल करवा कर
मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि विधायक ने पूरे मामले को सियासी साजिश करार
दिया है। बीएसपी विधायक का दावा है कि इससे पहले भी उन पर हमले हो चुके
हैं लेकिन जब उनका कुछ नहीं बिगड़ा तो हताश होकर विरोधियों ने साजिश के तहत
उन पर ये इल्जाम लगाया है।
No comments:
Post a Comment