Thursday, November 1, 2012

104 साल के ब्राजीलियाई वास्तुकार को अस्पताल से छुट्टी

ब्राजील के प्रख्यात वास्तुकार (आर्किटेक्ट) ऑस्कर नीमेयर को सप्ताहांत में अस्पताल से छुट्टी मिल गई। 104 वर्षीय नीमेयर को 14 दिनों तक अस्पताल में भर्ती किया गया था। अब वह घर पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।
समाचार एजेंसी ईएफई के मुताबिक नीमेयर को 13 अक्टूबर को रियो डी जनेरियो के सामारितानो अस्पताल में दाखिल किया गया था। उन्हें शरीर में पानी की कमी की शिकायत थी। उन्हें शनिवार को अस्पताल से छुट्टी मिली। नीमेयर के प्रेस कार्यालय ने स्थानीय मीडिया को बताया कि वह घर पर बहुत खुश हैं।
नीमेयर, ब्रासीलिया में डिजाइन की गई कुछ प्रमुख इमारतों के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं। इससे पहले बीते मई में उन्हें निमोनिया की शिकायत के चलते दो सप्ताह के लिए अस्पताल में रहना पड़ा था।

No comments:

Post a Comment