Thursday, November 8, 2012

देखें: युवाओं को लुभाने आ रही है नई सुपरबाइक



युवाओं की पर्सनेलिटी में चार चांद लगाने के लिए बाइक कंपनियां ला रही है कुछ ऐसी नई बाइक जिन्हें देखकर आपका दिल उन्हें लेने को मचल जाएगा। भारतीय दोपहिया बाजार में बहुत जल्द नई बाइक पेश होने वाली है। नए लुक, नए फीचर्स वाली ये बाइक अगले साल भारतीय बाजार में पेश होंगी। इटली की बाइक निर्माता कंपनी एमवी अगस्टा लेकर आ रही है नई सुपरबाइक ‘EICMA’। 800सीसी के ट्रिपल इंजन वाली ये बाइक मौजूदा बाइक से काफी अलग हटकर होगी। आगे देखिए भारत आने वाली नई-नवेली बाइक।


No comments:

Post a Comment