अमेरिका के न्यू यॉर्क शहर में स्थित जेएफके हवाई
अड्डे से 15 लाख डॉलर कीमत के एप्पल आईपैड मिनी चोरी हो गए। ‘न्यूयार्क
पोस्ट’ के मुताबिक चोरी आईपैडों की संख्या 3600 बताई जा रही है। पत्र के
मुताबिक दो लोग हवाई अड्डे परिसर में ट्रक के साथ घुसने में सफल रहे और
हवाई अड्डे के वजन उठाने वाले एक वाहन की मदद से सभी आईपैड मिनी को ट्रक पर
लाद दिया।
रात का खाना खाकर लौटे कुछ कर्मचारियों
ने उनकी इस हरकत पर जब सवाल किया तो चोर कुछ डब्बे छोड़कर चले गए।
जांचकर्ताओं का मानना है कि इस घटना में हवाई अड्डे के किसी कर्मचारी की
मिलीभगत है। ये आईपैड चीन से अमेरिका लाए गए थे और अमेरिका के कई हिस्सों
में भेजे जाने थे।
No comments:
Post a Comment