न्यू मैक्सिको। एक ही जगह लंबे समय
तक रहने से केवल इंसानों को ही नहीं जानवरों को भी ऊब हो जाती है। ऐसा ही
कुछ उदाहरण अमेरिका के न्यू मैक्सिको राज्य के आलमोगार्दो में देखने को
मिला जब एक घर में पल रहा कछुआ घर से गायब हो गया लेकिन वह इस सैर सपाटे का
लुत्फ ज्यादा दिन तक नहीं उठा सका और अपने मालिक के घर से 50 मील की दूरी
पर खोज लिया गया।
घर
में पलने वाले पशुओं पर नजर रखने वाली संस्था को आलमोगार्दो में एक घर से
कछुए के लापता होने की सूचना मिली। इसके बाद संस्था ने कछुए की खोजबीन का
अभियान शुरू कर दिया। दूसरी ओर घर में बंद उबाऊ जिंदगी से तंग आकर बड़े
दिनों बाद मिली अपनी आजादी का लुप्फ लेते हुए यह कछुआ टहलते टहलते अपने
मालिक के घर से करीब 50 मील दूर आ गया।
इस बीच संस्था को इस कछुए को खोजते हुए लगभग डेढ़ सप्ताह हो गया लेकिन कछुए
के बारे मे कहीं से कोई खबर नहीं मिली लेकिन इसके बाद खोजकर्मियों की
मेहनत रंग लाई और इस कछुए की बदकिस्मती रही कि इसे रूईदोसो में क्री
मिडोल्फ गोल्फ कोर्स केनिकट सड़क पार करते हुए देख लिया गया और इस तरह इस
कछुए की मटरगस्ती की कहानी खत्म हो गई।
No comments:
Post a Comment