Saturday, November 10, 2012

सोनिया ने कांग्रेसियों को दिया सत्ता में वापसी का मंत्र

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 2014 के लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी नेताओं को सचेत किया और उन्हें मिलकर काम करने की नसीहत दी। सोनिया ने कहा कि अगर पार्टी को 2014 में फिर से सत्ता में आना है तो नेता और मंत्री संगठन के साथ हाथ से हाथ मिलाकर काम करें।
सोनिया गांधी ने हरियाणा के सूरजकुंड में आयोजित पार्टी की संवाद बैठक में कहा, अगले आम चुनाव में 18 महीने बचे हैं। जनादेश पाने के लिए सरकार और पार्टी को साथ मिलकर काम करना होगा। कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने सोनिया के हवाले से कहा, सरकार और संगठन के बीच बेहतर तालमेल के लिए पार्टी ने तीन विशिष्ट समिति बनाई है। समिति के सदस्यों की घोषणा जल्द की जाएगी।
सोनिया ने इस मौके पर कहा कि सरकार को अभी और काम करने की जरूरत है ताकि सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उचित और जरूरतमंद लोगों को मिल सके। इससे पहले सोनिया ने 2009 के घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा करने के लिए मंत्रियों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा, जो लोग सरकार में हैं उन्हें 2009 के घोषणा पत्र में किए गए वादों में अधूरे रह गए कामों को पूरा करना चाहिए।
सोनिया ने सरकार के कल्याणकारी कदमों को ज्यादा गम्भीर बनाने पर नेताओं से राय मांगी। उन्होंने मंत्रियों से यह भी कहा कि वे पार्टी नेताओं के साथ ज्यादा काम करें, ताकि कार्यक्रमों को लागू करने में एक संतुलन बिठाया जा सके। सोनिया ने कहा, कभी-कभी पार्टी के नेता असंतुष्ट हो जाते हैं, क्योंकि मंत्री उनकी चिंताओं और उनके सुझावों पर ध्यान नहीं देते।
सोनिया ने मंत्रियों से कहा कि वे जब भी राज्यों का दौरा करें, खासतौर से विपक्ष शासित राज्यों का, उन्हें पार्टी दफ्तरों और पार्टी कार्यक्रमों में अधिक समय देना चाहिए। सोनिया ने कहा कि सरकार को हाल में कुछ कठिन फैसले लेने पड़े हैं, और इसके बारे में जनता को समझाया जाना चाहिए। पार्टी की एक दिन बैठक में मंत्रियों और कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्यों सहित लगभग 66 नेताओं ने हिस्सा लिया।


No comments:

Post a Comment