Tuesday, November 6, 2012

डीआईजी कार्यालय में युवती ने काटी हाथ की नसें

कानुपर। डीआईजी कानपुर ने स्वयं देखा कि उनकी पुलिस किस प्रकार लोगों की शिकायतों की अनदेखी कर रही है। डीआईजी से शिकायत करने पहुंची युवती ने जब उनके कार्यालय में आला अधिकारियों सामने ही अपने हाथों की नसें काटकर खुदकुशी का प्रयास किया तब अधिकारियों का लगा कि अब कुछ करना ही होगा। छेड़छाड़ से परेशान युवती का कहना था कि उसने पुलिस थाने पर शिकायत की थी लेकिन किसी ने उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी। युवती द्वारा डीआईजी कार्यालय में आत्म हत्या की कोशिश किए जाने के बाद मचे हंगामे को देखने पर डीआईजी अमिताभ यश ने युवती को आश्वासन देते हुए मामले की जांच के आदेश दे दिए।
छेड़छाड़ से परेशान महिला ने डीआईजी कार्यालय जाकर बताया कि थाने स्तर पर उसकी शिकायत कोर्ई नहीं सुन रहा है। डीआईजी ने भी युवती की बात सुनकर कहा कि वह शिकायती पत्र दे दे जिसके बाद वह मामले की पड़ताल करा लेंगे। इस पर युवती आक्रोषित हो गयी और अपनी कलाई की नस काटकर खुदकुशी की कोशिश की।
गंभीरावस्था में उसे अस्पाल में भर्ती कराया गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि महजबी (26) साल नौबस्ता इलाके में रहती है। कुछ दिन पहले उसे नौबस्ता इलाके में रहने वाले दो लड़कों इकराम और साबिर ने उसे रहने के लिए कमरा दिलवाया था। उसके बाद से अकेला पाकर वह इसके साथ छेड़छाड़ करने लगे। महजबी ने इसकी शिकायत नौबस्ता पुलिस स्टेशन में की लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
अपनी शिकायत पर कोई कार्रवाई न होने पर वह डीआईजी पुलिस के कार्यालय पहुंची और निवेदन किया कि वह डीआईजी से अपनी शिकायत करने आई लेकिन काफी देर इंतजार करने के बाद भी उसकी डीआईजी से मुलाकात न हो सकी और न ही डीआईजी के अधीनस्थ अधिकारियों ने उसकी फरियाद पर कोई ध्यान दिया। इससे परेशान होकर महजबी ने अपने हाथ की कलाई काट कर खुदकशी करने की कोशिश की।
महिला द्वारा आत्महत्या का प्रयास करने की खबर फैलते ही डीआईजी आफिस में हंगामा मच गया और तुरंत उस महिला को उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। हंगामा बढऩे के बाद डीआईजी अमिताभ यश ने मामले की जांच के आदेश दे दिये हैं।

No comments:

Post a Comment