नई दिल्ली। इस संसार में बहुत-सी
आश्चर्यजनक वस्तुएं हैं, जिनमें पीसा की मीनार संसार की वस्तुओं में सबसे
अधिक आश्चर्यजनक है। यूरोप महाद्वीप के दक्षिण में इटली बड़ा ही मनोहर देश
है। इसी देश में पीसा नगर है। इस नगर में जमीन की ओर झुकी हुई एक बहुत बड़ी
मीनार है। इसका झुकाव 13 फुट है। इसे देखकर काफी अचरज होता है कि सैकड़ों
साल पहले बनी हुई यह इतनी बड़ी मीनार झुकी हालत में कैसे खड़ी है।
यह
मीनार आज से 800 साल पहले बनी थी। इसे पीसा के निवासियों ने बड़े ही चाव
से बनाया था। वे अपने नगर में इटली के संसार-प्रसिद्ध सुंदर नगर वेनिस के
घंटाघर से भी बढ़िया मीनार बनाने के इच्छुक थे, परंतु यह मीनार झुक गई। आज
तक यह मीनार उसी हालत में खड़ी है। वेनिस का घंटाघर तो एक बार गिर भी चुका
है।
यह मीनार लकड़ी के लट्ठों को जमीन में
गाड़कर उसके ऊपर बनाई गई है। मीनार थोड़ी ही बन पाई थी कि एक ओर से धरती
में धंसनी शुरू हो गई, फिर भी इसको बनाना बंद नहीं किया गया। यह मीनार बहुत
ऊंची ही नहीं बहुत सुंदर भी है। इसका बाहरी भाग संगमरमर का बना हुआ है। इस
मीनार का महत्व और भी अधिक हो गया है, क्योंकि इस विश्वविख्यात इटालियन
ज्योतिषी गैलीलियो ने आज से कोई 300 साल पहले अपनी विद्या का प्रयोग किया
था।
गैलीलियो
पीसा में प्रोफेसर थे। गैलीलियो से 2000 साल पहले इटली में एक और
संसार-प्रसिद्ध विद्वान हो चुके थे, जिनका कहना था कि यदि हम एक ही सामग्री
के बने हुए अलग-अलग बोझ के दो गोले लें और उन गोलों को एक पृथ्वी पर
गिराएं तो भारी गोला पहले जमीन पर पहुंचेगा। 2000 साल तक सभी लोग इस
सिद्धांत को सत्य मानते रहे, लेकिन गैलीलियो ने कहा कि नहीं भारी और हल्के
दोनों ही गोले एक साथ जमीन पर पहुंचेंगे। लोग गैलीलियों का मजाक उड़ाने लगे
लेकिन वह हताश नहीं हुए।
उन्होंने
एक दिन पीसा विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों और छात्रों को एकत्र किया और
अपना प्रयोग दिखलाने के लिए हाथ में दो गोले लेकर पीसा की मीनार के ऊपर चढ़
गए। एक गोले का बोझ दस पौंड था, दूसरे का एक पौंड। गैलीलियो ने मीनार पर
दोनों गोले एक साथ गिराए और दोनों एक ही साथ जमीन पर आकर गिरे। फिर तो
लोगों ने गैलीलियो की बड़ी प्रशंसा की परंतु इसी के साथ उन पर एक मुसीबत भी
आई।
कुछ
लोग गैलीलियो से बुरी तरह चिढ़ गए, इसलिए कि उन्होंने पूर्व प्रचलित
सिद्धांत को असत्य सिद्ध कर दिखाया था। विरोधियों ने गैलीलियो के
व्याख्यानों में गड़बड़ी पैदा करनी शुरू कर दी। विवश होकर गैलीलियो को पीसा
नगर छोड़कर अन्यत्र जाना पड़ा।
No comments:
Post a Comment