Friday, November 16, 2012

2G पर CAG पर हमला सरकार-कॉर्पोरेट के पक्ष में: येचुरी

नई दिल्ली। टूजी की नीलामी में सीएजी की अनुमान से कम राजस्व की प्राप्ति पर जहां कांग्रेस पार्टी ने सीएजी पर हमला किया है तो वहीं लेफ्ट ने कहा कि कांग्रेस का सीएजी पर ये हमला कॉर्पोरेट और सरकार के पक्ष में है। सीपीएम के सीताराम येचुरी ने कहा कि सीएजी पर हमले से एक तरफ जहां कार्पोरेट को फायदा होगा वहीं सरकार को भी फायदा होगा। कार्पोरेट को सीएजी कम कीमत पर मिलेगी और सरकार सीएजी पर निशाना साधेगी।
सीताराम येचुरी ने कहा कि ये तो सरकार और कॉर्पोरेट की रणनीति है। जिससे कि टूजी स्पेक्ट्रम की कीमत कम की जाए। वहीं उन्होंने राहुल गांधी को 2014 की जिम्मेदारी दिए जाने पर कहा है कि राहुल के पास पहले से ही जिम्मेदारी है। वो सिर्फ इसकी घोषणा कर रहे हैं।
मालूम हो कि टूजी की नीलामी से सरकार को अनुमानित 40 हजार करोड़ की राजस्व की जगह करीब 10 हजार करोड़ राजस्व की ही प्राप्ति हो सकी थी, जिसके बाद कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने सीएजी पर सवाल उठाते हुए कहा था कि अब समय आ गया है जो सीएजी ने टूजी स्पेक्ट्रम की नीलामी में जो नुकसान का अनुमान किया था उसपर फिर से विचार किया जाना चाहिए।

No comments:

Post a Comment