Thursday, November 22, 2012

इस्लामाबाद में भारतीय दूतावास की बढ़ाई गई सुरक्षा

नई दिल्ली। हमले की आशंका की वजह से पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में भारतीय दूतावास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। भारतीय दूतावास पर सैनिकों का कडा़ पहरा लगा दिया गया है।
मुंबई आतंकवादी हमले के दोषी अजमल आमिर कसाब को फांसी पर चढ़ाए जाने के मद्देनजर भारत ने पाकिस्तान को दूतावास को लेकर सुरक्षा संबंधी चिंता व्यक्त की थी। इस्लामाबाद में भारत के उप उच्चायुक्त गोपाल बागले ने पाक अधिकारियों से सुरक्षा प्रबंधों पर चर्चा की थी।
तालिबान ने कसाब को फांसी दिए जाने पर बदला लेने की धमकी दी है। गौरतलब है कि हाल ही में मुंबई हमले में एकमात्र जिंदा पकड़े गए आतंकवादी अजमल कसाब को पुणे की यरवड़ा जेल में फांसी दी गई थी।

No comments:

Post a Comment