मैच फिक्सिंग के आरोपों के चलते लाइफ बैन
झेल रहे टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन हैदराबाद हाईकोर्ट
से मिला राहत से उत्साहित हैं। उनका कहना है कि वे अब क्रिकेट खेलने की
स्थिति में तो नहीं हैं लेकिन क्रिकेट के लिए कुछ करना चाहते हैं और अपने
अनुभव युवा खिलाड़ियों के साथ बांटना चाहते हैं।
अजहर
ने कहा कि उन्होंने 99 टेस्ट मैच खेले हैं। अब वे क्रिकेट खेलने की स्थिति
में नहीं है। मेरी किस्मत में 99 टेस्ट मैच खेलना ही लिखा था। उन्होंने
मजाकिया लहजे में कहा कि 99 टेस्ट मैच खेलना भी उनका खास रिकॉर्ड है
क्योंकि कोई भी दूसरा क्रिकेटर 99 टेस्ट मैच खेलने वाला नहीं मिलेगा।
अजहर ने कहा कि जो क्रिकेटर अपने 99 टेस्ट पूरे कर लेगा उसे सौवां टेस्ट तो
वैसे ही खिला दिया जाएगा इसलिए उन्हें लगता है कि 99 टेस्ट मैच खेलने वाले
वे इकलौते क्रिकेटर रहेंगे। अजहर ने कहा कि वे किसी के खिलाफ कोई लीगल
एक्शन नहीं लेंगे। उनके लिए ये ठीक नहीं होगा कि जिनके साथ या जिनके लिए
उन्होंने सालों क्रिकेट खेली, उनके खिलाफ अब वे ऐसी कार्यवाहियों में
उलझें।
जहर ने कहा कि उन्होंने सब्र से काम लिया और उनके सब्र का ही ये फल है कि
देर से सही लेकिन अच्छा फैसला आया है। उन्होंने कहा कि कोर्ट के इस फैसले
से उनके पॉलिटिकल करियर पर कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि उनके संसदीय
क्षेत्र के लोग पहले ही इन आरोपों को नकार चुके हैं।
No comments:
Post a Comment