Saturday, November 10, 2012

अब शेट्टीगर ने गडकरी पर खड़े किए सवाल, मांगा इस्तीफा

बीजेपी में गडकरी के खिलाफ असंतोष बढ़ता जा रहा है। इस बार निशाना साधा है बीजेपी नेता जगदीश शेट्टीगर ने। जगदीश शेट्टीगर ने सीधे-सीधे गडकरी पर सवाल खड़े किए हैं।
शेट्टीगर ने कहा है कि जिस तरह से आडवाणी ने भ्रष्टाचार का आरोप लगने के बाद लोकसभा से इस्तीफा दे दिया था उसी तरह से गडकरी को भी इस्तीफा दे देना चाहिए।
से पहले गडकरी के खिलाफ खुले तौर पर बगावत का झंडा बुलंद करते हुए जेठमलानी ने दावा किया कि पार्टी के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा, जसवंत सिंह और शत्रुघ्न सिन्हा भी उनके साथ हैं। जेठमलानी के मुताबिक ये सभी चाहते हैं कि गडकरी अपना पद छोड़ दें।  
जेठमलानी ने कहा था कि मुझे उम्मीद है कि वे भी वैसा ही कदम उठाएंगे। हम एकमत हैं और मुझे इसमें कोई संशय नहीं है। उन्होंने अपने विचार सार्वजनिक नहीं किए हैं, मैं उम्मीद करता हूं कि वे जल्द ही अपने विचार प्रकट करेंगे।
गौरतलब है कि वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों के मद्देनजर पार्टी के भीतर से सतह पर उठ रही आवाजों को नजरअंदाज करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने कहा था कि वो अपने अध्यक्ष नितिन गडकरी के साथ खड़ी है और उसे उनपर पूरा भरोसा है। पार्टी ने साथ ही अपने नेताओं को हिदायत दी कि वे इस मसले पर सार्वजनिक चर्चा ना करें। पार्टी ने गडकरी पर लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि उन्होंने न तो कानूनी तौर पर और न ही नैतिक आधार पर कुछ गलत किया है।

No comments:

Post a Comment