Thursday, November 8, 2012

रायबरेली पहुंची सोनिया, रेल कोच फैक्टरी की दी सौगात

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को रायबरेली के लालगंज में रेल कोच फैक्टरी का उदघाटन किया। रेल मंत्री पवन बंसल की मौजूदगी में सोनिया ने रेल कोच कारखाने से निर्मित 20 अत्याधुनिक वातानुकूलित डिब्बों को भारतीय रेल में शामिल करने के लिए हरी झंडी दिखाई। सोनिया गांधी अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के दो दिवसीय दौरे पर हैं।
सोनिया ने इस मौके पर कहा कि सोनिया गांधी ने रेलगाड़ी में साफ सफाई बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जल्द ही रेलगाड़ियों में जैव तकनीकी पर आधारित शौचालय की व्यवस्था की जाएगी।
सोनिया गांधी छोटे उद्योगों को रोजगार पैदा करने में महत्वपूर्ण बताते हुए कहा, जब मैंने फैक्टरी की आधारशिला रखी तो कई तरह के दुष्प्रचार किए गए। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उन 613 किसानों को नौकरी का प्रस्ताव पत्र दिया गया जिनकी जमीन फैक्टरी के लिए अधिग्रहित की गई थी। इस मौके पर सोनिया ने रायबरेली रेलवे स्टेशन पर बहुउद्देश्यीय व्यावसायिक कॉम्पलेक्स और लखनऊ -रायबरेली रेलवे लाइन के दोहरीकरण का भी शिलान्यास किया।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नॉलाजी के दीक्षांत समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए सोनिया ने कहा कि फैशन का मतलब सिर्फ तड़क भड़क नहीं होता है। आजकल के फैशन डिजाइनरों को सादगी का समावेश करना चाहिए। सादगी से भी फैशन को समृद्ध बनाया जा सकता है।
सोनिया गांधी ने पूर्व प्रधानंमत्री इंदिरा गांधी का उदाहरण देते हुए कहा, इंदिरा जी का पहनावा बहुत सहज होता था। वह पूरी दुनिया में अपनी सादगी से जानी जाती थीं। सोनिया ने 59 छात्रों को डिग्रियां बांटने के साथ संस्थान की नई इमारत का भी शिलान्यास किया।


No comments:

Post a Comment