संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो
गया है। हंगामे के बाद सत्र को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया
गया। लेकिन एक बार फिर संसद की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है। बीजेपी
नियम 184 के तहत बहस पर अड़ी है और लेफ्ट भी बीजेपी के साथ है। दूसरी तरफ
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने विपक्षी दल से एफडीआई पर समर्थन देने की अपील
की है।
02.02PMहंगामे के बाद लोकसभा कल तक के लिए स्थगित
12.38PMहंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित।
12.34PMलोकसभा में टीएमसी का अविश्वास प्रस्ताव नामंजूर
12.30PMलोकसभा की कार्यवाही एक बार फिर शुरू।
12.07PMहंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12.30 बजे तक स्थगित।
12.03PMहंगामे के चलते राज्यसभा कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित।
11.58AMबीजेपी के वेंकैया नायडू ने कहा पार्टी बहस के लिए तैयार है। लोकतंत्र में वोटिंग जरूरी है।
11.55AM-जेडीयू नेता शरद यादव ने मुलायम सिंह यादव और मायावती से सदन चलने देने की अपील की।
11.25AMहंगामे के बाद राज्यसभा 12 बजे तक के लिए स्थगित।
11.24AMहंगामे के बाद लोकसभा 12 बजे तक के लिए स्थगित।
11.21AMलोकसभा में प्रश्नकाल शूरू, एफडीआई पर हंगामा जारी।
11.18AM-लोकसभा में बालासाहेब ठाकरे की निधन की सूचना दी गई।
11.17AM राज्यसभा में बालासहेब ठाकरे की निधन की सूचना दी गई।
11.03AM-लोकसभा स्पीकर ने आइसलैंड से आए डेलीगेशन का परिचय सदन से कराया।
11.06AM अभिजीत मुखर्जी ने बतौर एमपी शपथ ली।
10.37AM टीएमसी ने सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस स्पीकर ऑफिस को दिया।
10.35AM बीजेपी नेता शहनवाज हुसैन ने कहा कि बीजेपी नियम 184 के तहत बहस चाहती है।
10.31AMकांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि सरकार वोटिंग के पक्ष में नहीं।
10.25सीपीआई-एम के बासुदेवाचार्य ने कहा पार्टी टीएमसी का समर्थन नहीं करेगी। अविश्वास प्रस्ताव पर टीएमसी के पास जरूरी आंकड़ें नहीं।
10.20AM- लेफ्ट ने एफडीआई पर चर्चा के लिए प्रश्नकला स्थगित करने की नोटिस दी।
10.05AM- प्रधानमंत्री ने कहा रोजगार के लिए निवेश जरूरी। सरकार हर चर्चा को तैयार।
10.00AM सरकार हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार। किस नियम के तहत बहस होगी स्पीकर तय करेंगे।
09.50AMबीएसपी के लिए संसद में एससी/एसटी कोटा बिल अहम। एफडीआई पर पुराने स्टैंड पर अड़ी बीएसपी।
No comments:
Post a Comment