Friday, November 16, 2012

पढ़ें: ठाकरे निवास मातोश्री से जुड़ी पल-पल की खबरें

शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे की हालत स्थिर है। उद्धव ठाकरे ने समर्थकों को बाला साहेब के सेहत के बारे में दुआ करने की अपील की और कहा कि अभी उम्मीद खत्म नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि जो मैंने कल कहा था वही आज कह रहा हूं। मैंने उम्मीद नहीं छोड़ी है। आप भी उम्मीद न छोड़ें। पेश हैं ठाकरे निवास मातोश्री से जुड़ी पल पल की खबरें....
11:58 AM- पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद ने कहा कि मैं अल्ला से दुआ करूंगा कि बाला साहेब जल्द ठीक हों, उनको लंबी उम्र मिले।
11:53 AM- एक्टर विवेक ओबराय अपने पिता के साथ मातोश्री पहुंचे।
 11:21 AM- जलील पारकर और लीलावती अस्पताल के दो अन्य डॉक्टर मातोश्री के अंदर गए। वे करीब घंटे भर पहले बाहर गए थे और अब फिर अंदर लौटे हैं।
11:21 AM- मनोहर जोशी मातोश्री पहुंचे।
09:55 AM- शिवसेना सांसद अनिल देसाई ने कहा कि बाला साहेब की हालत स्थिर है। दवाईयों का उन पर असर हो रहा है। हम शिवसेनिकों के अपील करते हैं कि वो शांति बनाए रखें और बाला साहेब के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करें। आज भी अद्धव और आदित्य बाहर आकर बाला साहेब के स्वास्थ्य की जानकारी देंगे।
08:52 AM- अन्ना हजारे ने कहा कि महाराष्ट्र के युवा बालासाहेब से बहुत आकर्षित हैं क्योंकि उन्होंने हमेशा युवाओं की भाषा को समझा है। बाला साहेब की तबियत ठीक नहीं है। मैं दुआ करता हूं कि वो जल्द ठीक हो जाएं।
08:33 AM-राजस्थान के पुष्कर में बाल ठाकरे के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए महा मृत्युंजय जाप का आयोजन।
08:17 AM- मुरादाबाद में बाला साहेब के बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना।
07:19 AM- मातोश्री के बाहर लोगों की प्रार्थना का दौर जारी।

No comments:

Post a Comment