सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दूसरी बडी
कंपनी इंफोसिस के संस्थापक नारायणमूर्ति ने अरविंद केजरीवाल को राजनीतिक
गतिविधियां संचालित करने के लिए चंदा देने की बात से इंकार किया है। मूर्ति
ने कहा कि उन्होंने केजरीवाल या आईएसी को कोई चंदा नहीं दिया है।
टाटा
समाज कल्याण न्यास के राजनीतिक गतिविधियों के लिए केजरीवाल को दान देने से
इंकार करने के एक दिन बाद मूर्ति ने कहा कि साल 2008 में वह केजरीवाल के
गैर सरकारी संगठन पब्लिक काउज रिसर्च फाउंडेशन को सूचना का अधिकार के प्रति
जागरूकता लाने के उद्देश्य से पांच सालों तक 25 लाख रूपये हर साल देने पर
सहमत हुए थे। उन्होंने टाटा समाज कल्याण न्यास को इतनी ही राशि इसके लिए
देने को तैयार किया था।
मूर्ति के
मुताबिक केजरीवाल ने सितंबर 2012 में वित्तीय मदद देने की गुजारिश की थी।
उसके बाद उन्होंने फैसला लिया कि केजरीवाल को राजनीतिक गतिविधियों के लिए
वित्तीय मदद नहीं दी जायेगी। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने साल 2008 में
उनसे संपर्क कर आरटीआई के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों,
गैर सरकारी संगठनों और आम लोगों को पुरस्कृत करने के लिए धनराशि देने का
निवेदन किया था।
No comments:
Post a Comment